हरिद्धार और देहरादून के बीच जल्दी दौरिगी मेर्टो

  मेट्रो को सीएम ने ने दी हरी झंडी, जल्द दौड़ेगी दोनों शहरों के बीच 2019 तक शुरू होगी 


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखा दी है और मेट्रो मोबिलिटी प्लान को तेजी से से धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जर्मनी के लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (LRTS) और लंदन के पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (PRTS) पर आधारित इस परियोजना का कार्य महीने- दो महीनें भर के अंदर शुरू हो सकता है।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता वाले उच्चस्तरीय दल की अध्ययन रिपोर्ट, जो कि लंदन और जर्मनी दौरे के पश्चात तैयार की गई है, को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के अनुसार इस सिलसिले में दो विशेषज्ञों की नियुक्ति भी कर दी गई है।
जर्मनी और लंदन की पिछले वर्ष की मेट्रो परियोजना के अध्ययन के अनुसार दून-हरिद्वार मेट्रो परियोजना को आकार दिया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में मदन कौशिक ने बताया कि देहरादून-ऋषिकेश-नेपाली फॉर्म के बीच की पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (PRT) और लाइट रेल ट्रांजिट (LRT) को व्यवहार-साध्य (फीजिबल) पाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार मेट्रो परियोजनाओं को लेकर गंभीर है और दो-तीन महीनों के अंदर कार्य धरातल पर दिखने लगेंगे।

Comments

  1. Really soon new job vacancy opening on Merton railway department.

    ReplyDelete

Post a Comment